जूनियर रेड क्रॉस सराय ख्वाजा ने पल्स पोलियो की खुराक पिलवाई
फरीदाबाद, 17 सितम्बर । राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेडक्रास और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने 15 सितंबर से 17 सितंबर तक चले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में 0 से 5 वर्ष के ब‘चों को पोलियो की खुराक पिलवाई। सराय ख्वाजा विद्यालय की जे आर सी व एस जे ए बी प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि जे आर सी व एस जे ए बी के सदस्यों ने इन तीन दिनों में स्वास्थ्य विभाग एवम् इस क्षेत्र के पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान प्रभारी डॉक्टर मनदीप द्वारा चिन्हित स्थानों जैसे बदरपुर बॉर्डर, सराय ख्वाजा मेट्रो स्टेशन तथा एन एच पी सी मेट्रो स्टेशन आदि स्थानों पर 0 से 5 वर्ष के ब‘चों को पोलियो की खुराक पिलवाई। ब‘चों ने चार चार समूहों में नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलवाई। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि आप हर बार ब‘चे को पोलियो ड्रॉप्स जरूर पिलवाएं। ब‘चे के नियमित वैक्सीकरण जो किसी भी अस्पताल से कराए जाते हैं और वहां भी पोलियो की खुराक भले ही ब‘चे को मिल चुकी हो इसके बावजूद भी आपको सरकारी अभियान में पोलियो ड्रॉप्स अपने ब‘चे को देना जरूरी है। क्यों पोलियो एक संक्रामक रोग है जो आमतौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मे संक्रमित तरीके जैसे कि कफ, मल, मूत्र, दूषित जल तथा खाद्य पदार्थों माध्यम से फैलता है। यह वायरस अधिकतर संक्रमित व्यक्ति के रीढ़ की हड्डी तथा शरीर के प्रमुख चलायमान अंग जैसे पाँव और हाथ को नुक्सान पंहुचा सकता है। इसके अधिक संक्रमण से हाथ और पाँव को लकवा भी मार सकता है इसलिए “हर बार दो बूंद जिंदगी की” से जुड़ कर अपने ब‘चों को पोलियो मुक्त रखना हमारी जिम्मेदारी है। प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्द्र कुमार मनचन्दा और डॉक्टर मनदीप ने पल्स पोलियों अभियान से जुड़े जूनियर रेडक्रास और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सदस्यों का अपना कार्य को बेहतर तरह से संपादित करने के लिए बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार सहयोग करने की अपील की।