अग्रवाल महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

FARIDABAD: अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ में अंग्रेजी विभाग के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 सितम्बर 2019 को किया गया I इसमें स्नातकोत्तर तथा परास्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया I इस प्रतियोगिता में कुल सात टीम थीं I प्रत्येक टीम में तीन विद्यार्थी विभिन्न कक्षाओं से प्रतिभागी थे I इस प्रतियोगिता में कुल सात राउंड थे जिसमें अंग्रेजी भाषा, साहित्य, पर्यावरण और रैपिड फायर के जरिये विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान को परखा गया I क्विज़ मास्टर की भूमिका डॉo सारिका कांजलिया ने निभाई I अंग्रेजी विभागाध्यक्षा श्रीमती कमल टंडन ने सभी प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी I प्रथम स्थान टीम जी की छात्राओं प्रगति, प्रियंका, मुस्कान ने जीता I दूसरे स्थान पर टीम डी की छात्राएं चेतना, पूजा, अंजू रहीं I तृतीय स्थान टीम बी के मनोज, अनु और निशा ने प्राप्त किया I इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के सभी प्राध्यापक डॉo गीता गुप्ता, डॉo इनायत चौधरी, श्रीमान सुभाष, श्रीमती विजया और श्रीमती सुमि अग्रवाल उपस्थित थे I यह प्रतियोगिता प्राचार्य डॉo कृष्णकांत गुप्ता के दिशा निर्देशन में आयोजित की गयी I