हरियाणा कर्मचारी महासंघ सौंपेगा मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन
।फरीदाबाद/01/08/2019/प्रदेश के मुख्यमंत्री की हरियाणा कर्मचारी महासंघ के साथ गत 20 जुलाई 2019 को बैठक हुई जिसमें प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की कई अहम माँगों के प्रति सरकार से वार्तालाप की गई जिसे मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत कर माना गया । लेकिन मानी गई सहमतियों को अभी तक प्रदेश में लागू ना करने को लेकर प्रदेश का कर्मचारी वर्ग काफी रोषित है । जिसके चलते निर्णय लिया गया कि सभी प्रादेशिक कर्मचारी जिला उपायुक्त कार्यालयों पर अपना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करेंगे जिसमे 02 अगस्त 2019 को फरीदाबाद के जिला उपायुक्त कार्यालय समक्ष सेक्टर-12 पर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे । जिले के भिन्न भिन्न विभागों से इकट्ठा होकर कर्मचारी प्रदेश सरकार की कथनी और करनी के अंतर को उजागर करेंगे और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे, इन्ही मुद्दों को लेकर कर्मचारियों की एक सभा की गई । जिसमे हरियाणा कर्मचारी महासंघ फरीदाबाद के जिला चेयरमैन सुनील खटाना, जिला प्रधान महेन्दर सिंह, उपप्रधान सन्तराम लाम्बा ने मीटिंग कर कर्मचारियों से भारी संख्या में भाग लेने का आव्हान किया है । उन्होंने अपने संबोधन में संयुक्त बयान जारी कर बताया कि आज हर एक विभाग का कर्मचारी अपनी बुलन्द आवाज को मजबूत कर अपनी माँगों के प्रति सजग एवं जाग्रित है जिनके पूरा ना किये जाने से खफा होकर आक्रोशित कर्मचारी विरोध का रास्ता अख्तियार करने को बाध्य हुआ है । इस मीटिंग में लेखराज चौधरी, बृजपाल तँवर, जयभगवान, कर्मवीर, मदनगोपाल, राजसिंह सोरौत, बलबीर, विनोद शर्मा, मुकेश, श्रीचन्द, शब्बीर, हनीफ, असगर, शौकीन, सुरेश, राजेश, विजय, दिनेश, योगेश, राम करन, मोजेलाल, रामप्रसाद आदि ने ज्यादा से ज्यादा संख्याबल में कर्मचारियों को विरोध प्रदर्शन में शामिल करने का आव्हान किया ।