प्रमुख समाजसेवी आई सी सिंघल को किया सम्मानित
फरीदाबाद, 16 सितम्बर। आज केन्द्रीय विद्यालय 2 फरीदाबाद में शहर के प्रमुख समाजसेवी , उधोगपति व बेटी बचाओ अभियान के संगरक्षक आई सी सिंघल को प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने शाल ओडक़र स मानित किया । उनके साथ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद , राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा , सलाहाकार आर डी शर्मा व रेखा शर्मा उपस्थित थे ।आई सी सिंघल ने स मान लेते हुए कहा कि अगले महीने बेटी बचाओ अभियान की टीम लाडली जन्म उत्सव में केन्द्रीय विद्यालय 2 की बेटीयों को उनके जन्मदिवस पर उपहार देकर स मानित करेगी । उन्होने कहा कि गुरूजनों से स मानित होना बहूत सौभागय की बात है और स्कूल की प्रधानाचार्या से स मानित होकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूँ । राष्ट्रीय संयोंजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान की टीम 28 सित बर को शहीद भगतसिहं की जंयती केन्द्रीय विद्यालय 2 में मनायेगी ।