प्रवासी नेता संतोष यादव के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

फरीदाबाद, 16 सितम्बर। प्रवासी नेता संतोष यादव ने एन आईटी 86 विधानसभा में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के रा’यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता थे और विशिष्ठ अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद थे,और इस मौके पर उमड़ा जनसैलाब और प्रवासी समाज सहित &6 बिरादरी की जनता ने संतोष यादव को विधायक बनाने के लिए अपना समर्थन दिया।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद ने कहा कि आने वाली विधानसभा चुनाव में हरियाणा से भाजपा और कांग्रेस का खुटा उखाड़ फेंके और संतोष यादव को भारी बहुमत से चुनाव जितवाकर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में भागीदारी बनाएं और दिल्ली की तर्ज पर फ्री बिजली,फ्री पानी,फ्री स्वास्थ्य और शिक्षा का फायदा उठाएं।जिसका एन आईटी की जनता ने खूब समर्थन किया। और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रा’य सभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि हम कभी भी जाति धर्म के आधार पर टिकट नही देते है लेकिन फऱीदाबाद शहर में प्रवासी पूर्वांचल समाज की आबादी ’यादा है और आपकी मांग पर इस बार एन आईटी 86 विधानसभा से संतोष यादव को आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी और हरियाणा की विधानसभा में पूर्वांचली प्रवासी नेता संतोष यादव की आवाज गुजेंगी।ये सुनते ही जनता ने जोरदार खड़े होकर तालियों के साथ समर्थन दिया।इस मौके पर संतोष यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर सभी युवा,बड़े बुजुर्ग,और माताओं बहनो का आभार जताया।और कहा कि एन आईटी 86 की जनता ने मुझे चुनकर विधानसभा में भेजा तो बिना किसी भेदभाव के कालोनी और गांव में बराबर विकास करवाएंगे और जिस तरह दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली,पानी,शिक्षा,स्वास्थ्य का कार्य किया है वो सारी सुविधा जनता के घर घर पंहुचाएँगे।और क्षेत्र से गुंडागर्दी खत्म करके एन आईटी विधानसभा फरीदाबाद को पूरे हरियाणा में विकसित करके नंबर वन बनाएंगे।इस मौके पर आप पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी रघुवर दयाल,भीम यादव,मंजू गुप्ता,रोशन झा, रककु, सुनील यादव,मनोज कोली,योगेश कोली,रामावतार यादव,महेस पंडित,हीरा लाल पंसारी,जगदीश नेताजी,सुशील ,राकेश अग्रवाल,सतीश ,पूर्वांचल प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजकुमार,मीना,संगीता,सविता,किरण,बबिता,रीता यादव,सरोज ,प्रमोद यादव,सुदर्शन,मुन्ना,संजय कुमार,नवीन,राणा यादव,रामकुमार,सुग्रीव यादव ,यशपाल डागर, बिनोद चौधरी, रविंदर पांडे,कुलदीप ,भारत मिश्रा, दिवाकर,अंजनी और अन्य सभी सामाजिक संगठन और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।