यूनिवर्सिटी के लिए महिला स्पेशल बस सेवा शुरू
पलवल, 16 सितंबर। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुहिम को गति देते हुए सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं भाजपा युवा मोर्चा के गुजरात के सहप्रभारी गौरव गौतम ने जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के लिए महिला बस सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पलवल बस डिपो के कार्यशाला मैनेजर जितेंद्र यादव सहित काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थे।
गौतम ने कहा कि पलवल डिपो से महिला बस शुरू करना सरकार की एक अच्छी पहल है। इस बस में केवल महिलाऐं ही सफर करेंगी। उन्होंने बताया कि यह बस पलवल बस डिपो से सुबह 8 बजे चलेगी और 9 बजे जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवसिर्टी फरीदाबाद पहुंचेगी। उसके बाद यह बस पलवल से बल्लभगढ़ के बीच चलेगी। शाम के पांच बजे फिर यूनिवसिर्टी से कॉलेज की छात्राओं को लेकर वापिस पलवल आएगी। महिला बस शुरू होने से क्षेत्र की महिलाओं को लाभ होगा। इस संबंध में जिला बस डिपो के कार्यशाला मैनेजर जितेंद्र यादव ने बताया कि महिलाओं के लिए बस शुरू करने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। परिवहन मंत्री की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद बस सेवा को शुरू कर दिया गया है। यह बस सुबह 8 बजे पलवल बस डिपो से चलेगी और कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं और महिलाओं को लेकर जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढाओं का संकल्प लिया है। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग पलवल भी बेटी बचाओ बेटी पढाओं के नारे को सही मायने में चरितार्थ कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर अन्य रूटों पर भी महिलाओं के लिए बस चलाने की डिमांड आएगी तो उस पर भी विचार किया जाएगा ताकि महिलाओं को कोई परेशानी ना उठानी पडेें।