श्री बलदाऊ छठ मेले का समापन समारोह संपन्न
पलवल, 16 सितंबर। श्री बलदाऊ जी जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित 20 दिवसीय छठ मेला कार्यक्रम सम्पन्न हुए। मेले के समापन समारोह का आयोजन कमेटी चौक स्थित एकवाटिका में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला थे तथा अध्यक्षता मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला मौजूद रहे। कार्यक्रम श्री बलदेव छठ मेला समिति के महासचिव भगवत स्वरुप सिंगला की देखरेख में व मंच संचालन नप के पार्षद मोहित गोयल ने किया।
श्री बलदाऊ छठ मेले के समापन पर अतिथियों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए भानीराम मंगला ने कहा कि पलवल का यह श्री बलदाऊ छठ मेला ऐतिहासिक है, क्योंकि जब हम छोटे-छोटे थे तब भी इस मेले को देखने के लिए आया करते थे और आज हम इसी छठ मेले के समापन अवसर पर स्टेज पर बतौर अतिथि बैठे हुए है। सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि श्री बलदेव छठ मेला समिति के तत्वावधान आयोजित हुए श्री बलदाऊ जी जन्मोत्सव कार्यक्रमों ने इलाके में प्राचीन संस्कृति को संजोए रखा। मंदिर प्रांगण में हुए फूल बंगला, छप्पन भोग के अलावा वृन्दावन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई रासलीलाएं व विशाल शोभा यात्रा के साथ-साथ 20 दिनों तक दशहरा मैदान में लगाए गए मेले में पलवल ही नही बल्कि अन्य जिलों के लोगों ने भी भाग लिया। पलवल के ऐतिहासिक व प्राचीन छठ मेले से इलाके के अनेक गरीबों को भी रोजगार मिल जाता है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी हमारी क्षेत्रीय संस्कृति, रीति रिवाज व आपसी भाई चारे को बढ़ाते है। उन्होंने कहा कि छठ मेले के सफल आयोजन में जिला प्रशासन तथा शहर के प्रबुद्ध नागरिकों का बहुत सहयोग रहा। समारोह में श्री बलदेव छठ मेला समिति के प्रधान अनिल मोहन मंगला, सचिव मोहित गोयल, मेला संयोजक रोहित मित्तल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तायल व संदीप जुनेजा के अलावा भाजपा के महासचिव पवन अग्रवाल, मुकेश सिंगला, रणवीर उर्फ मनोज कुमार, अविनाश शर्मा, प्रवीण गर्ग, बिजेंद्र सौरोत व हनिफ कुरैसी सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।