तालाब से मछली पकडऩे से मना करने पर मारपीट
पलवल, 16 सितंबर। जोहड़ से मछली पकडऩे से मना किया तो दो युवकों ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर एक युवक पर लाठी-डंडा से हमला कर उसे जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी एचसी अशोक कुमार ने बताया कि पिंगौड़ गांव निवासी असलम ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने गांव का जोहड़ मछली पालन हेतू लिया हुआ है। नौ सिंतबर को गांव के ही निवासी तालीम व शारुख दोनों भाई है, जोहड़ से मछली पकड़ रहे थे। पीडि़त ने मछली पकडऩे से मना किया तो दोनों को वहां से भाग गए, लेकिन कुछ देर बाद तालीम व शारुख अपने माता-पिता मुबीना व रज्जाक के साथ आए और आते ही लाठी-डंडा से उसपर (असलम) हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।