सैलून-9 यूनीसैेक्स सैलून लोगों को देगा नया लुक और नई पहचान : जितेन्द्र शर्मा

फरीदाबाद 13 सितम्बर। लोगों को नया लुक देने और नए नए फैशन का एहसास कराने के लिए सेक्टर-11 की हुडड मार्किट में सैलून-9 के नाम से भव्य यूनीसैक्स सैलून खोला गया है। यह सैलून शहर के कई नामचीन लोगों जिनमें विधायक मूलचन्द शर्मा,विधायक टेकचन्द शर्मा,वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी,चेयरमेन धनेश अदलक्खा,भाजपा नेता अमन गोयल,सोहन पाल छोकर,रविन्द्र त्यागी,ज्ञानेन्द्र नागर व सरपंच सिकरौना पंडित गुरूदत्त शर्मा की मौजूदगी में खोला गया। इस अवसर पर सैलून के संचालक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि सैलून-9 यूनीसैक्स सैलून लोगों को नया लुक और नई पहचान देगा। उन्होनें बताया कि लोगों में जिस तेजी से हर दिन नया दिखने का क्रेज बढ़ता जा रहा है उसी को देखते हुए हमने यह सैलून खोला है जिसमें सुन्दर दिखने की तमन्ना रखने वाले लोगों के लिए यह वरदान साबित होगा। उन्होनें बताया कि हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस देगें वो भी वाजिब दाम में। जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि सैलून-9 यूनीसेक्स सैलून लोगों की उम्मीदों पर पूरा खरा उतरेगा। उन्होंनें बताया कि इस सैलून में बेहतरीन और प्रतिभाशाली ब्यूटी एक्सपर्ट की देखरेख में लोगों को बिल्कुल ही अनोखा लुक दिया जाएगा,और इसमें पूरी तरह से हर्बल और आर्युवैदिक क्रीमों का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि किसी भी ग्राहक की स्किन पर जरा सा भी बुरा असर ना पड़े।