ताडक़ा स्यापे में बन्नुवाली और पंजाबी भाषा का दर्शक ऊठायेंगे आन्नद-हरीश चन्द्र आज़ाद
फरीदाबाद 13 सितम्बर। श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 न बर एम ब्लाक एन आई टी रामलीला के र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि कल रात रामलीला में ताडक़ा वध और ताडका स्यापे का अ यास करवाया । आज़ाद ने बताया कि इस बार ताडक़ा स्यापे में बन्नुवाली और पंजाबी भाषा संवाद भी होगें जिससे दर्शकों को बहुत हंसी व आन्नद आयेगा । उन्होने बताया ताडक़ा स्यापे में रामलीला के सबसे पुराने अनुभवी कलाकार अनील नागपाल , गुलशन नागपाल , दीपक नागपाल व इनके साथ हास्ये कलाकार मनीश बत्तरा दर्शकों को खूब हंसायेगें । इसके लिये र्निदेशक हरीश आज़ाद ने दर्शकों को हंसाने के लिये गीत लिखा है जिसमें दर्शकों पर हंसी मजाक के व्यंग होगें । तथा ताडक़ा के किरदार में राजू खरबंदा हर बार की तरह ब”ाों में अपनी डरावनी व हंसी की छाप छोंडऩे के लिये अलग सा अभिनय करेगें जिस पर वह खूब पसीना बहा रहे हैं ।