ट्रिपल तलाक बिल: अमित शाह बोले, ‘PM मोदी को बधाई, लोकतंत्र के लिए एक महान दिन’

नई दिल्ली: तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) पर रोक लगाने वाला ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक’ मंगलवार को राज्यसभा में पास हो गया. बिल के पक्ष में 99 जबकि विपक्ष में 84 वोट पड़े. अब बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. उनके हस्ताक्षर के बाद यह कानून का रूप ले लेगा. वहीं, ‘ट्रिपल तलाक’ के बिल के पास होने के बाद इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने इस बिल के पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. अमित शाह ने कहा कि यह भारत के लोकतंत्र के लिए एक महान दिन है.

अमित शाह ने कहा कि मैं पीएम मोदी को उनकी प्रतिबद्धता और ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाने के लिए बधाई देता हूं. यह बिल मुस्लिम महिलाओं को इस कुप्रथा के अभिशाप से मुक्त करेगा. उन्होंने कहा कि मैं सभी पार्टियों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक बिल का समर्थन किया.