करोड़ों के विकास कार्यों का किया केंद्रीय राज्यमंत्री ने शिलान्यास
पलवल, 13 सितंबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र के नंगला भीकू व सिकंदपुर गांव में दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले लिंक मार्गों का शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा विशेष रुप से मौजूद रहे।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने सिकंदपुर से देहलाका तक एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाली करीब पौने चार किलो मीटर लंबी सडक़ का सिकंदपुर गांव में व नंगला भीकू से छपरौला तक 57 लाख 81 हजार रुपए की लागत से बनने वाली डेढ़ किलो मीटर लंबी सडक़ का नंगला भीकू में शिलान्यास किया। केंद्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने बताया कि दोनों सडक़ों को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा तीन माह में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। गुर्जर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की सबसे बड़ी मांग होती है कि उन्हें बिजली, पानी और सडक़ की होती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के एक गांव को दूसरे गांव से जोडऩे के लिए जितनी सडक़ें उन्होंने बनवाई है, उतनी पहले किसी ने नहीं बनवाई होंगी, अभी भी उनकी यह गति रुकी नहीं है। पीने के पानी के लिए रैनीवेल परियोजना पर कार्य तीव्र गति से चल रहा है, वह भी जल्द ही पूरी हो जाएगी, जिसके बाद पेयजल की समस्या भी नहीं रहेगी और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए कार्य चल रहा है, जल्द ही इसे भी पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद जिले के हर गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में भ्रष्टाचार को समाप्त किया गया है, नौकरी मैरिट के हिसाब से दी जा रही है। पृृथला के विधायक टेकचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल ने विधानसभा क्षेत्र में इतने काम कराए है, कि पहले कभी नहीं हुए। उन्होंने इन सडक़ों के बनने से ग्रामीणों को बहुत सुविधा होगी। ये सडक़ें गांवों को ही नहीं बल्कि दो गांवों के आपस में लोगों के दिलों को भी जोडऩे का काम करेंगी। इस अवसर पर सिकंदरपुर में सरपंच पति सुनील डागर, पूर्व सरपंच समुंद्र सिंह, मास्टर बुधराम डागर व ब्लॉक समिति सदस्य गोविंद सिंह व नंगला भीकू में सरपंच राजेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में दोनों गांवों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।