भागीपुर कबड्डी टीम ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता

पलवल, 13 सितंबर। अखिल भारतीय घुमंतू सपेरा विकास महासंघ की जिला पलवल शाखा की ओर से छज्जूनगर में ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मुनेरगड़ी के झंडू नाथ प्रधान, चेतनाथ अठवाल, राजेंद्र अठवाल, संजय अठवाल व सुनील नाथ ने खिलाडिय़ों का परिचय लेकर किया। प्रतियोगिता में समयपुर (मेरठ), भोगीपुर, बंचारी, राजपुर, खेड़ी, रहीमपुर, अछेजा, मुजेड़ी व मोहना सहित दर्जनों गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइलन मुकाबला भोगीपुर व अछेजा की टीम के बीच हुआ। मुकाबला कांटे का रहा, लेकिन भोगीपुर की टीम ने अछेजा की टीम को हकार प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता में भोगीपुर कबड्डी टीम के रवि को बैस्ट रैडल के रुप में सम्मानित किया गया। विजेता टीमों को झंडू नाथ प्रधान ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुंशी नाथ, रोशन नाथ, धर्मी अठवाल, सिंघा अठवाल, रणवीर सिंह व कृष्ण आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का देखने के लिए आसपास के गांवों से काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।