ईवीएम की ट्रेनिग प्रतिदिन दो चरणों मे

पलवल,(विक्रम वशिष्ठ)12 सितंबर।हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के दृष्टिïगत उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल के दिशा निर्देशानुसार लघु सचिवालय के सभागार में जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईवीएम की ट्रेनिग प्रतिदिन दो चरणों मे प्रात: 10 से 12 बजे तक तथा सायं 2 से 4 बजे तक दी जा रही है।

प्रशिक्षण के नोडल व जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल ने बताया कि प्रथम चरण मे 26 से 31 अगस्त तक जिले के सभी सैक्टर सुपरवाइजर एवं संभावित पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं दूसरे चरण मे भी 02 से 13 सितंबर तक जिले के सभी सम्भावित पोलिंग अधिकारीयों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ईवीएम के मास्टर ट्रैनर सुरेश कुमार व अन्य मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की वर्किंग, मशीनों पर लगने वाली विभिन्न प्रकार की सील, ईवीएम को स्टार्ट करने व बंद करने, मॉकपोल करवाने, मतदान के दौरान कोई समस्या आने पर उसका समाधान करने को विस्तार पूर्वक समझाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी प्रकार. के फार्मों के बारे मे न केवल बताया जा रहा है बल्कि सभी से फार्म 17 सी व पीठासीन अधिकारी की डायरी भरवाने का प्रशिक्षण भी करवाया जा रहा है ताकि चुनाव मे किसी को भी कोई परेशानी ना हो।