जमीनी बंटवारे को लेकर कराना चाहता था भाई भाई की हत्या

पलवल, 12 सितंबर। लाखों रुपए की रंगदारी देकर भाई को गोली मरवाने के आरोप में चांदहट थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का चौथा साथी किसी अन्य मामले में जेल में बंद है, जिसे प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर पुछताछ की जाएगी। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।
चांदहट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मोहना गांव निवासी 38 वर्षीय इंद्राज गांव में ही प्रिटिंग प्रैस का काम करता है। 26 जून को इंद्राज पलवल से बाइक पर सामान लेकर अपने घर जा रहा था। लेकिन इंद्राज जब डाढ़ौता गांव के निकट नाले के पास पहुंचा तभी एक बाइक पर आए नकाबपोश युवकों ने उसे जान से मारने की नियत से उसकी छाती में गोली मारकर फरार हो गए। लहुलुहान अवस्था में इंद्राज को अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। पुलिस ने इंद्राज की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की गहन जांच में इंद्राज के परिजनों के शक की सुंई घुमने लगी। गोली कांड के आरोप में पुलिस ने गांव के ही निवासी मांगेराम को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो सारे मामले का खुलासा हो गया। मांगेराम ने पुलिस पुछताछ में बताया कि इंद्राज के सगे भाई मुकेश ने ही उसे व उसके साथी हरफला गांव निवासी कमल, जल्हाका गांव निवासी मुकेश को इंद्राज की हत्या करवाने की एवज में साढ़े चार लाख रुपये बतौर रंगदारी देने की बात की थी, जिसमें से तीन लाख रुपये पहले ही दे दिए थे और डेढ़ लाख रुपये काम होने के बाद देना तय हुआ था। जिसके चलते उन्होंने 26 जून को इंद्राज की रैकी कर वारदात को अंजाम दिया था। मांगेराम के खुलासे पर टीम गठित की गई जिसमें एएसआई विरेंद्र, मुनीम, सिपाही सुंदर, जोगेंद्र व हवलदार हकमुद्ीन को शामिल किया गया और 11 सिंतबर को इंद्राज के भाई मुकेश व हरफला गांव निवासी कमल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चौथा आरोपी जल्हाका गांव निवासी मुकेश एक अन्य मामले में जेल में बंद है, जिसे पुछताछ के लिए प्रोडेक्शन वांरट पर लाया जाएगा। पुछताछ में इंद्राज के भाई मुकेश ने बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर उसने अपने भाई की हत्या करवाने के लिए रंगदारी देकर इस वारदात को अंजाम देने की साजिश रची थी। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को गुरूवार को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, रिमांड के दौरान आरोपियों से रंगदारी की रकम व वारदात में प्रयोग बाइक और हथियार को बरामद किया जाएगा।