भाजपा सरकार ने प्रदेश में कराए एक सामन विकास: गुर्जर

पलवल, 12 सितंबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र के दुधौला से धतीर तक जाने वाली सडक़ कि रिपेरिंग के लिए 7 करोड़ 16 लाख 55 हजार रुपए की लागत से होने वाले कार्य का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया। इस अवसर पर उनके साथ पृथला विधानसभा क्षेत्र से विधायक टेकचंद शर्मा भी मौजूद थे।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कार्य के शुभारंभ अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल ने गत् दिनों प्रदेश की जर्जर सडक़ों का निर्माण करने की घोषणा की थी। उनकी इसी घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए प्रदेश भर में कार्य शुरू कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में करीब छह किलोमीटर लंबाई वाली इस सडक़ को दोनों तरफ करीब डेढ मीटर चौड़ा करते हुए इसका सुधारी करण किया जाएगा। सडक़ के दोनों तरफ गंदे पानी कि निकासी के लिए नालियों का निर्माण भी कराया जाएगा। गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार में पृथला विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ग्रांट दी है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में विकास कार्यो के लिए धनराशी लेने के लिए सरपंच मंत्रियों के आगे पीछे दौड़ते थे, उसके बावजूद भी विकास के लिए राशी नहीं दी जाती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बजट दिया है। ग्राम पंचायतों के खातों में विकास के लिए करोड़ों रूपए की राशी जमा है। गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार में ग्रामीण आंचल में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सडक़ों व नाले और नालियों का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पंाच साल में प्रदेश के 6700 गांवों में से चार हजार से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली प्रदान की जा रही है और आगामी छह माह में पलवल जिले के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली प्रदान की जाएगी। गांवों में बिजली देने के लिए बिजली विभाग ने टेंडर पास कर दिए है। वहीं रैनीवैल योजना के अंर्तगत पलवल व पृथला विधानसभा क्षेत्र के सैकडों गांवों को पीने का मीठा पानी भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को मनोहर सरकार द्वारा पांच सालों में किए गए विकास कार्यो की बुकलैट भी भेंट की।