दिल्ली के कलाकार 5 दिन पहले कलाकार सजायेंगें आधुनिक मंच को -हरीश चन्द्र आज़ाद

फरीदाबाद, 12 सितम्बर। श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 न बर एम ब्लाक एन आई टी रामलीला के र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि कल रात रामलीला के अ यास में सीता-हनुमान संवाद, मेघनाथ- हनुमान युद्व व रावण हनुमान सवांदो पर लाकारों से खूब अ यास करवाया ।सीता का किरदार निभा रही रीद्वी खरबंदा ने र्निदेशक के साथ एक एक दृश्य का अ यास किया और हनुमान का अभिनय कर रहे दीपक नागपाल ने अपने 20 वर्षों के अनुभव को अपनी कला में लगाया जिससे उनकी कला निखर कर आई । उसके बाद मेघनाथ पंकज बत्तरा व लक्ष्मन दीपक नागपाल ने अपनी कला के लिये खूब पसीना बहाया ।र्निदेशक हरीश आज़ाद ने बताया कि दिल्ली से 5 दिन पहले कलाकार आकर आधुनिक मंच को बनायेंगे जिससे दर्शकों को स पूर्ण रामलीला का आन्नद व संदेश मिल सके ।