डबुआ कॉलोनी मे एमसीएफ की नई बिल्डिंग का उद्घाटन इलाके की जनता को मिलेगा फायदा

फरीदाबाद, 12 सितम्बर। डबुआ कॉलोनी में नगर निगम फरीदाबाद वार्ड नंबर 8, 9, 10 की नई बिल्डिंग का एनआईटी 86 के विधायक नगेंद्र भड़ाना ने उद्घाटन किया।आपको बता दें की डबुआ कॉलोनी नगर निगम कार्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया। इस नए बिल्डिंग में वार्ड नंबर 8,9,10 के वार्ड उ‘च अधिकारी एसडीओ जेई के नए कार्यालय होंगे। 45 लाख रुपए की लागत से बनकर यह बिल्डिंग तैयार हुई। यहां पर उ‘च अधिकारियों के बैठने पर लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हुआ करेगा।एनआईटी 86 विधायक नगेंद्र भड़ाना ने बताया की यह सभी काम माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिए गए फंड से हो रहा है। जिसे हम केंद्रीय रा’य मंत्री कृष्णपाल जी के सहयोग से विकास कार्यों के लिए ला रहे हैं।।इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड नंबर 9 पार्षद – महेंद्र सरपंच वार्ड नंबर 10 पार्षद – मनवीर भड़ाना वार्ड नंबर 8 9 10 – एसडीओ विनोद गुप्ता वार्ड नंबर 8 छ्वश्व – राहुल तेवतिया, पूर्व पार्षद गजेंद्र पाल, विरेंदर फागना, रवीन्द्र फागना, अजय अत्रि,मुकेश त्यागी, श्याम बिहारी, महेश, रमेश, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, सीताराम, विशु लाल, लीलाराम, लियाकत अली, नन्हे लाल, काले राम, उदय भान, करण सिंह, राजेंद्र, परमजीत सिंह, आशु, जगत सिंह, तेज सिंह, रामकिशोर, लख्मीचंद, व अन्य नगर निगम कर्मी मौजूद रहे