बढे हुए जुर्माने के बारे मे जागरूकता अभियान चलाया गया

पलवल(विक्रम वशिष्ठ)   प्रबन्धक थाना यातायात निरीक्षक विक्रम सिंह, ए.एस.आई प्रेमचन्द, रोड सेफटी ओर्गनाईजेशन से श्री गुरसेवक व एस.पी.ओ यशपाल की टीम के द्वारा जीवन ज्योति ग्लोबल . स्कूल  वा धर्म पव्लिक स्कूल पलवल मे स्कूल के बच्चों व अध्यापको को यातायात के नियमो के बारे मे जानकारी दी गई। साथ ही बढती हुई सडक दुर्घटनाओ के मध्यनजर सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उल्लंघन करने पर बढी हुई जुर्माना राशि के बारे मे समझाया गया। यातायात नियमो की पालना करने के बारे मे अपने परिजनो व पडोसीयो को समझाने की अपील की गई।  कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी बच्चों व अध्यापकों को सडको पर चलते समय व वाहनो को चलाते समय यातायात नियमो की पालना करने बारे शपथ दिलाई। स्कूली छात्र व छात्राओ को अपने परिजनो को भी इस सम्बन्ध मे जागरूक करने कर सलाह दी गई।