निजी अस्पताल के चिकित्सकों को किया जागरूक

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 अञ्चटूबर तक चलाया जाएगा दंत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
पलवल,(विक्रम वशिष्ठ)10 सितंबर।
हरियाणा सरकार द्वारा 19 अञ्चटूबर तक प्रदेश में चलाए जा रहे (सघन ओरल हैल्थ जागरूकता अभियान) के तहत नागरिक अस्पताल पलवल में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों को दंत व मुंह से संबन्धित बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया।
वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. रामेश्वरी ने सभी निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों को बताया कि आप अपने नर्सिंग होम में आने वाले मरीजो को प्रसव पूर्व एवं प्रसव के बाद मुंह के स्वास्थ्य  के बारे में जागरूक करे एवं कोई दांतो की बीमारी पाने पर तुरंत दंत चिकित्सक से संपर्क करे।
उन्होने वहां मौजूद चिकित्सकों को मुंह के कैंसर एवं तंबाकू से जुड़ी सभी बीमारियों के शुरूआती लक्षणों की जानकारी दी, जिससे वे अपने अस्पताल में प्राथमिक जांच के दौरान मुंह के कैंसर तथा अन्य बीमारियों की शुरूआत को जांच कर उनकी रोकथाम के लिए उन्हे नागरिक अस्पताल भेजे।
उन्होने बच्चो के मुंह के स्वास्थ्य एवं दूध के दांतो के बारे में भी जानकारी दी और दूध के दांतो की अहमियतता बताई। उन्होंने बताया कि दूध के दांत छ: माह से ढाई साल तक आते है। अगर दूध के दांत स्वस्थ  होगे तो पक्के दांतो की स्वस्थ होने की सभांवनांए अधिक होगी। अगर दूध के दांत समय से पहले गिर जाते है (सडन से अपितु चोट लगने से ) तो  न केवल दूसरे पक्के दांत देरी से आते है। अपितु  टेढ़े मेढ़े आने की सभांवनाएं अधिक रहती हैं।
डा. रामश्वरी ने बताया कि दांतो की सडऩ दांतो की बीमारियां एवं अन्य बीमारियों जैसे डायबिटीज, उच्च रक्त चाप और पेट की बीमारियों तथा हार्ट संबंधित बीमारियों का भी कारण हो सकती है। इस अभियान में डा. आशिमा कालरा, डा. आर. पी. सिंह, डा. कमलदीप एवं डा. उमा शर्मा भी मौजूद रहीं।