10 सितंबर।उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2019 के दृष्टिïगत नोडल अधिकारी नियुञ्चत किए गए
पलवल,(विक्रम वशिष्ठ)10 सितंबर।उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2019 के दृष्टिïगत नोडल अधिकारी नियुञ्चत किए गए हैं, जो चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रबंध व कार्य करेंगे। सभी नोडल अधिकारी चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार अपनी सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर लें तथा अपने अधीनस्थ स्टॉफ को भी प्रशिक्षण देकर सभी कार्य व प्रबंधों के बारे में जानकारी दे दें। उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में सभी संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने मैनपॉवर के नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे एनआईसी कार्यालय में सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के डाटा को जल्द से जल्द अपडेट कर लें। डाटा अपडेट होने के बाद इसका प्रथम चरण का रेंडमआइजेशन किया जाएगा।
उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट मैनेजमेंट के नोडल अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एन.एस. यादव को निर्देश दिए कि वे ईवीएम से संबंधित सभी प्रकार के रखरखाव, सुरक्षा, चैकिंग करना सुनिश्चित करें। ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के नोडल अधिकारी चुनाव के दौरान वाहन की आवश्यकता बारे एञ्चशन प्लान तैयार कर लें। प्रशिक्षण मैंनेजमेंट के नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे चुनाव में ड्यूटी देने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। मैटेरियल मैनेजमेंट के नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे चुनाव में प्रयोग होने वाले सभी प्रकार के सामान की सूची तैयार कर इसकी डिमांड मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा को भेज दें। स्वीप के अंतर्गत वोट बनवाने व अधिक से अधिक मतदान करने के संबंध में अधिक से अधिक गतिविधियां आयोजित की जाएं। चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए एञ्चशन प्लान तैयार किया जाए।इस अवसर पर अतिरिञ्चत उपायुक्त दिनेश सिंह यादव, नगराधीश आशिमा सांगवान, होडल के एसडीएम वत्सल वशिष्ठï, पलवल के एसडीएम जितेंद्र कुुमार, उपपुलिस अधीक्षक सुरेश, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, जिला सैनिक एवं अद्र्धसैनिक कल्याण विभाग के सचिव के.के. यादव, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। |