फुटबॉल टीम में शानदार प्रदर्शन कर एस.पी.एस इंटरनेशनल के छात्र आर्यन ने बनाई राष्ट्रीय खेलों अपनी में पहचान
पलवल(विक्रम वशिष्ठ)
पलवल – दिनांक-10 सितम्बर, 2019
हल ही में उतराखंड में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से अंडर-14 में एस पी एस इंटरनेशनल के आठवीं कक्षा के छात्र आर्यन ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर उतर भारत में अपनी पहचान बनाई | नार्थ जोन से सफलता पूर्वक जीत हासिल कर अब हरियाणा फुटबॉल टीम की ओर से आर्यन का चयन नार्थ ईस्ट जोन में होने वाली प्रतियोगिता हेतु हुआ है |उम्मीद है जल्द ही आर्यन सफलता के शिखर पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी के रूप में अपना मुकाम हासिल करेगा|
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरेश भारद्वाज, शैक्षिक निर्देशिका श्रीमती कोमल ग्रोवर, प्राचार्य श्री राहुल सिरोही तथा प्रबंधक श्री रोहित भारद्वाज ने आर्यन को सम्मानित तथा पुरस्कृत करते हुए उसका हौंसला बढाया तथा एक खिलाडी के रूप में उसकी कामयाबी की शुभकामनाएँ भी दी |