अग्रवाल महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता का आयोजन

 

आज दिनांक 10 सितम्बर 2019 क¨ अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ क¢ सभागार में जिला स्तरीय ”स्वीप” कार्यक्रम विद्यार्थिय¨ं क¨ मतदान जागरूकता हेतु आय¨जित किया गया प् कार्यक्रम का षुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वन्दना से किया गया प् तत्पष्चात् महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. कृश्णकान्त गुप्ता जी क¢ करकमल¨ं से प©धा भेंटकर अतिथि सत्कार परम्परा का निर्वाहन किया गया प् चुनाव निर्वाचन आय¨ग द्वारा जिला स्तरीय ”स्वीप” (सिस्टमेटिक व¨टर्स एजुक¢षन एंड इलेक्ट्र¨ल पार्टीसिपेषन) कार्यक्रम का न¨डल क¢न्द्र अग्रवाल महाविद्यालय क¨ बनाया गया जिसमें आदरणीय ए.डी.सी. धर्मेन्द्र (आई.ए.एस.) ज¨ स्वीप कार्यक्रम क¢ न¨डल अधिकारी भी हैं, महाविद्यालय में पधारे अ©र अपने वक्तव्य में विद्यार्थिय¨ं क¨ मतदान हेतु जागरूक करते हुए कहा कि ल¨कतंत्र प्रणाली में मतदान अधिकार ही नहीं कत्र्तव्य भी है अ©र प्रत्येक नागरिक अपने इस कर्तव्य क¨ पारदर्षिता एवं निश्पक्षता से अवष्य पूरा करें प् महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. कृश्णकान्त गुप्ता जी ने विद्यार्थिय¨ं क¨ सम्ब¨धित करते हुए चार सुन्दर पंक्तियाँ कहीं –

”व¨ट द¨ एक क¨,

व¨ भी किसी नेक क¨ प्

ये क¨ई मंदिर का प्रसाद नहीं,

ज¨ बाँट द¨ हर एक क¨ प्प्”

साथ ही साथ प्राचार्य जी ने कहा कि ल¨कतंत्र का महापर्व चुनाव है अ©र इसमें प्रत्येक व्य्ाक्ति क¨ संजीदगी से स¨च समझ कर व¨ट देना चाहिए आज ज़रूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति क¨ अपने अधिकार व दायित्व का ब¨ध ह¨ तभी वह सरकार व व्यवस्था क¨ बदल सकते हैं प् वहीं आदरणीय प्र¨. एम.पी.सिंह (चीफ वार्डन सिविल डिफ¢न्स) ने विद्यार्थिय¨ं क¨ मतदान (व¨ट) बनवाने हेतु फार्म-6 व वेबसाईट, निर्वाचन क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र की जानकारी दी अ©र कहा कि मतदान क¢ प्रति उदासीनता रखने वाल¨ं क¨ सरकार से सवाल करने का हक नहीं है प् वहीं इस प्र¨जेक्ट क¢ समन्वयक आदरणीय दीपेन्द्र च©हान ने स्वीप कार्यक्रम की रूपरेखा सांझा की प् इस अवसर पर आदरणीय श्री जे.एस.मलिक (डी.एस.अ¨.) फरीदाबाद, जिला स्तरीय खेल अधिकारी, तहसीलदान, नायब तहसीलदार, संदीप कुमार अ©र वीरेन्द्र बल्लहारा (ट्रैफिक व व¨टर ताऊ) आदि स्वीप कार्यक्रम क¢ सदस्यगण पधारें प् इस सुन्दर अवसर पर महाविद्यालय टीम ”बात्ती” ने मतदान विशय पर लघुनाटिका प्रस्तुत की प् इस नाटिका क¢ माध्यम से महाविद्यालय क¢ विद्यार्थिय¨ं ने व¨ट की ताकत बताई प् कार्यक्रम क¨ सफल बनाने में डाॅ. रेखा रानी, डाॅ. सुप्रिया ढाँडा, डाॅ. पूजा सैनी, डाॅ. उशा च©धरी व खेल निरीक्षक डाॅ. जगवीर व मुकुल का विषेश य¨गदान रहा प्