भारी जुर्माना राशि का डर, बढ़ी डीएल बनवाने वालों की संख्या

फरीदाबाद : नया मोटर यान अधिनियम 2019 लागू होने के बाद भारी जुर्माना राशि का डर अब सभी वाहन चालकों को सता रहा है, इसीलिए तो अब सभी यातायात नियमों की पालना के साथ-साथ सड़कों पर वाहन दौड़ाने के लिए जरूरी सभी कागजात पूरे करने में लगे हुए हैं। वाहन चलाते समय सबसे जरूरी ड्राइविग लाइसेंस(डीएल) भी है। जिनके पास डीएल नहीं है, उन्होंने लाइसेंस केंद्रों का रुख करना शुरू कर दिया है और सरल केंद्रों पर युवाओं की भीड़ जमा हो रही है। 80 से पार 150 तक पहुंची आवेदन करने वालों की संख्या

जहां रोजाना 80 के करीब ड्राइविग लाइसेंस बनते थे, वहीं अब इनकी संख्या 150 को भी पार कर रही है। आलम यह है कि कंप्यूटर टेस्ट के लिए अब दो दिन इंतजार करना पड़ रहा है। सरल केंद्रों पर जमा हो रही भीड़ का सीधा फायदा दलाल भी उठाने में लगे हुए हैं। बार-बार चक्कर काटने से निजात दिलाने के नाम पर 2 से 3 हजार रुपये वसूले जा रहे हैं। सरल केंद्रों के बाहर टेबल लगाकर बैठे ऐसे लोगों के पास काफी युवा ड्राइविग लाइसेंस का आवेदन कराने पहुंच रहे हैं। बल्लभगढ़ में भी आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ी है। नवीनीकरण कराने वालों की भी संख्या बढ़ी

नया लाइसेंस बनवाने वालों के साथ-साथ जिन लोगों के लाइसेंस रिन्यू यानी नवीनीकरण होना था, वो भी अब सचेत हो गए हैं। ऐसे वाहन चालक भी जिला मुख्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय, बड़खल व बल्लभगढ़ उपमंडल में पहुंच रहे हैं। मैं ट्यूशन पढ़ने के लिए स्कूटी से जाती हूं। मैंने अभी तक ड्राइविग लाइसेंस नहीं बनवाया था, पर अब नया नियम लागू हो गया है, इसलिए लाइसेंस बनवाने आई हूं।