सृष्टि को मिला इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स अवार्ड
फरीदाबाद : एनआइटी जवाहर कालोनी निवासी प्रवीण गुलाटी और प्रिया गुलाटी की पौने चार वर्षीय बेटी सृष्टि गुलाटी को नृत्य, चित्रकला, पेंटिग, खेल और कविता पाठ में कम उम्र में सर्वाधिक पुरस्कार पाने पर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में जगह मिली है। सृष्टि को अवार्ड से भी नवाजा गया है। सृष्टि को अब तक अलग-अलग संगठनों की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 66 प्रशस्ति पत्र, 18 अवॉर्ड, 8 ट्रॉफी ओर 6 मैडल मिले हैं। बाल कलाकार के रूप मे मार्च, 2017 में सेक्टर-52 मे किड्स केन स्कूल में आयोजित फोटो प्रतियोगिता मे भाग लेकर फेस ऑफ फरीदाबाद विजेता रहीं। दैनिक जागरण की ओर से 11 अप्रैल, 2019 को गर्ल्स गॉट टैलेंट में तीन से पांच वर्ष के आयु सीमा वर्ग की प्रतियोगिता फोटोजनिक फेस में सृष्टि टॉप-10 में रहीं थीं। ऐसे ही इसी आयु सीमा वर्ग में कविता पाठ में भी टॉप-10 में रहीं।
सृष्टि के पिता प्रवीण गुलाटी कहते हैं कि उनकी बेटी नर्सरी कक्षा में पढ़ती हैं। सृष्टि की डांस में खासी रुचि है। सृष्टि को अब तक अलग-अलग संस्थाओं की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में फेस ऑफ फरीदाबाद, चाइल्ड अचीवर अवार्ड, बेस्ट टू बेस्ट अवार्ड, राष्ट्रीय प्रकृति गौरव अवार्ड, उत्कृष्ट कला सम्मान तथा प्रतिभा सम्मान अवार्ड मिल चुका है। पूर्व वरिष्ठ उप महापौर मुकेश शर्मा, युवा राजपूताना सभा के सचिव एसएस गौर, शिक्षाविद रुद्रदत्त शास्त्री, धर्म सिंह भाटी तथा तुला राम शास्त्री ने नन्हीं बच्ची और उनके माता-पिता को बधाई दी है।