CM योगी ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, इन 3 मसलों पर डेढ़ घंटे हुई अहम चर्चा

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार (10 सितंबर) को बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. ये मुलाकात राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर ही हुई. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी और गृह मंत्री के बाच ये मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली.

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव, अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार और वापस सक्रिय राजनीति में लौटने वाले कल्याण सिंह पर राम मंदिर को लेकर सीबीआई की जांच समेत अनेक मुद्दों पर दोनों के बीच चर्चा हुई.

आपको बता दें कि राज्य में जल्द ही उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने कमर कस ली है. वहीं, महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में चुनाव इसी साल प्रस्तावित है.