डीसी ने मासिक बैठक में कि विकास कार्यों की समीक्षा

पलवल, 9 सितंबर। सरल पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों की ओर से लोगों को सर्विसिज देने की दिशा में अच्छा कार्य करने पर पलवल जिले की रैंकिंग में सुधार आया है और प्रदेश में चौथे नंबर पर है। इस गति को निरंतर बनाए रखना है ताकि प्रदेश भर में जिला अव्वल स्थान पर रहे। उक्त बातें सोमवार को डीसी यशपाल यादव ने लघु सचिवालय में आयोजित मासिक बैठक में कही।
उपायुक्त सोमवार को जिले में चल रहे विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो, सोशल मीडिया व ग्रीवेंस ट्रेंकिंग के तहत आने वाली शिकायतों का भी तय समयावधि में समाधान करना है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के तहत जिला के करीब 58 हजार परिवारों को शामिल किया गया था, जिसकी सूची पोर्टल पर मौजूद है। योजना का लाभ लेने के लिए इन सभी परिवारों के पास गोल्डन कार्ड होने चाहिए। जो परिवार अभी तक अपना गोल्डन कार्ड नहीं बनवा पाएं हैं वे जल्द से जल्द अपना गोल्डन कार्ड जारी करवा लें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए भी लगातार निगरानी रखे तथा घरों, कार्यालयों को चैक करें कि कहीं मच्छरों का लार्वा तो नहीं पनप रहा। जिला में पीएनडीटी एक्ट व एमटीपी एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात संतुलित नहीं है, वहां निरंतर चैकिंग की जाए। उन्होंने बताया कि लिंग जांच से संबंधित अगर कोई व्यक्ति गोपनीय सूचना देता है और उसकी सूचना सही पाई जाती है तो उसकी पहचान को गुप्त रखते हुए उसे एक लाख रुपये का ईनाम दिया जाता है। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल पलवल में वन स्टॉप सेंटर स्थापित किया गया है, जिसमें कोई भी महिला जरूरत पडऩे पर सुरक्षा, कॉउंसलिंग, मेडिकल जांच व कानूनी जानकारी बिना किसी डर के ले सकती है। इस सेंटर में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी उस महिला की हर प्रकार से मदद करेंगे। डीसी ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ओवरलोड वाहनों की चैकिंग करें। सडक़ सुरक्षा सहयोगी द्वारा चिन्हित सडक़ों व चौक-चौराहों की मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द करें ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने मार्किट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मंडी को साफ-सुथरा रखें। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी घरों के सीवर के कनैक्शन करवाएं बैठक में मुख्य रुप से नगराधीश आशिमा सांगवान, होडल के एसडीएम वत्सल वशिष्ठ, सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल व नप के कार्यकारी अभियंता सतपाल तंवर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।