लखन सिंगला के कार्यकर्ता सम्मेलन मे उमडा जन सैलाब।
फरीदाबाद: फरीदाबाद के ओल्ड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की टिकट के प्रबल दावेदार लखन सिंगला द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता शामिल हुये।इस अवसर पर ओल्ड फरीदाबाद पथवारी मंदिर से वाहनों का काफिला निकला जिसमे सैंकड़ों वाहन शामिल थे यह काफिला ओल्ड फरीदाबाद की मार्किट से होता हुआ खेडी रोड एक वाटिका पर पंहुचा ।रास्ते मे जगह जगह लखन सिंगला का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।कम से कम दो किलोमीटर लंबे इस काफिले में हजारों की भीड़ शामिल थी पूरे रास्ते को झंडों से पाट दिया गया था। समारोह स्थल पर कार्यकर्ताओं का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पधारे कांग्रेस नेताओं ने अपने विचार रखे।सभी ने ओल्ड विधानसभा क्षेत्र के सशक्त उम्मीदवार लखन सिंगला का समर्थन किया।सभी ने एकमत से कहा कि ओल्ड फरीदाबाद से लखन सिंगला से बेहतर उम्मीदवार नही हो सकता।मुख्य अतिथि के रुप में पंहुचे लखन सिंगला ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन के लिए धन्यवाद।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से फरीदाबाद की जनता जो कष्ट भोग रही है दुकानदारों व्यापारियों को जिस तरह से परेशान किया गया वह शर्मनाक है। मजदूर से लेकर हर वर्ग परेशान है सड़कों मे जगह जगह गढ्ढे ही गढ्ढे दिखाई देते हैं। बिजली पानी ना मिलने से लोग परेशान हैं इन सबसे मुक्ति पाने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व मे हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि निराश होने की जरूरत नहीं हैं।जल्द ही दुख के बादल छंटने वाले हैं और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।इस अवसर पर उन्होंने सोनिया गांधी का हरियाणा की बागडोर कु.शैलजा और भूपिंदर सिंह हुड्डा के हाथों मे सौंपने के लिए धन्यवाद दिया।अंत में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया