सोहना रेलवे पुल को चार लेन बनाने की योजना नहीं चढ़ी सिरे
बल्लभगढ़
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के तीन वर्ष बाद भी सोहना रेलवे पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इसके चलते पुल से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन के चालक को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। अभी भी प्रशासनिक स्तर पर सिर्फ जमीन अधिग्रहण करने के लिए अधिकारियों की एक कमेटी का ही गठन हो पाया है। ये समिति दो वर्ष पहले गठित की गई थी। यदि ऐसे ही काम चलता रहा, तो ये अगली योजना में भी पुल चार लेन नहीं बन पाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 14 मई-2016 को बड़खल विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करने के लिए आए थे। यहां पर रैली में बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, एनआइटी के विधायक नगेंद्र भड़ाना ने बल्लभगढ़ सोहना रेलवे पुल को चार लेन बनाने की मांग की थी। विधायकों की मांग को उचित मानते हुए मुख्यमंत्री ने योजना को मंजूर कर दिया।
पुल दो लेन होने के कारण यहां पर भारी वाहनों की वजह से ट्रैफिक जाम लग जाता है। सेक्टर-24-25 में औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण अक्सर पुल से भारी वाहन निकलते रहते हैं। दूसरा पुल से सोहना आने-जाने वाले वाहन भी निकलते हैं। यदि पुल चार लेन बन जाए, तो इस जाम से छुटकारा मिल जाएगा।
पुल को चार लेन बनाने के लिए प्रशासन को कुछ जमीन अधिग्रहण करनी है। जमीन के भू-स्वामियों से जमीन के रेट तय करने के लिए उपायुक्त अतुल कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की समिति का गठन किया गया। समिति के सदस्यों में बल्लभगढ़ एसडीएम, तहसीलदार, जिला राजस्व अधिकारी और संबंधित विभाग के कार्यकारी अभियंता को शामिल किया गया। समिति को जमीन अधिग्रहण करनी है। अभी तक जमीन अधिग्रहण नहीं हो पाई है। इसलिए अभी योजना पर काम शुरू होने में कुछ समय लग सकता है। अब तो विधानसभा चुनाव के बाद ही काम हो पाएगा।