डॉ एम पी सिंह ने पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश बागड़ी को गुलदस्ता देकर और शॉल उड़ाकर किया सम्मानित
फरीदाबाद , 7 सितंबर । फरीदाबाद की सेक्टर 21 डी पुलिस चौकी के इंचार्ज राजेश बागड़ी को प्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक मोटिवेशनल स्पीकर तथा अनेकों पुस्तकों के लेखक प्रोफेसर एमपी सिंह ने गुलदस्ता देकर और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया डॉ एम पी सिंह ने बताया की राजेश बागड़ी स्वयं एक रक्तदाता है और अनेकों बार रक्तदान किया है अपने कार्य को बड़ी ही ईमानदारी के साथ करते हैं जल शक्ति अभियान के तहत सैकड़ों पेड़ पौधे सेक्टर-21 डी में लगाए और अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में अहम योगदान देते हैं डॉ सिंह ने बताया कि बरसात के समय अंडर ब्रिज पर एक दंपति पानी में डूब रहा था उसको डूबते हुए बचाया तथा अपनी चौकी के बाहर आवारा जानवरों को पानी पीने की समुचित व्यवस्था की और हनुमान जी का मंदिर अपनी चौकी के अंदर बनाया 5000 से अधिक लोगों को भोजन लंगर के माध्यम से कराया डिजिटल चौकी बनाई सेक्टर 21स्र में अनेकों सोसाइटी है उनमें कार्यरत गार्डों को सुरक्षा की टिप्स देकर प्रशिक्षित किया सभी गीतों पर चौकीदार नियुक्त किए आरडब्लूए के प्रधानों के माध्यम से लोगों को सुरक्षा की नीतियों को बताया और चैन स्नैचिंग छीना झपटी चोरियों पर रोकथाम लगाई यदि इसी प्रकार से चौकी और थानों में कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी जनहित और राष्ट्रहित में कार्य करने लगे तो आज विषम परिस्थितियों पर काबू पाया जा सकता है हाल ही में 20 दिन से गायब बालिका को सुरक्षित उनके घर वालों को सौंप दिया ऐसे अनेकों उल्लेखनीय काम राजेश बागड़ी ने किए है इसलिए वह बधाई के पात्र हैं डॉक्टर एमपी सिंह ने यह प्रण लिया है कि जो जनहित और राष्ट्रहित में अ‘छा कार्य अधिकारी और कर्मचारी करेंगे उनको समय-समय पर सम्मानित करके हौसला अफजाई करेंगे ताकि अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी अ‘छी नेक नियत के साथ दूसरों के लिए प्रेरक बन सकेइन भैंसों की कीमत चार लाख रूपये से ’यादा थी। पूर्व मेयर ने बताया कि बलराज के परिवार की अब तक 50 से ’यादा भैंसे चोरी हो चुकी हैं जिससे पूरा परिवार बहुत परेशान हैं। पूर्व मेयर ने कहा कि 26 अगस्त को जब बलराज की भैंसें चोरी हुईं तो उसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया और फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि रात्रि को दो लोग उधर से गुजर रहे हैं। पूर्व मेयर ने बताया कि पुलिस ने उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जबकि शिकायत नामजद दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण यहाँ के ग्रामीणों की भैंसे लगातार चोरी हो रही हैं। ग्रामीणों की बात सुनने के बाद केंद्रीय रा’य मंत्री ने सूरजकुंड थाना प्रभारी से बात की और तुरंत चोरों को पकडऩे के लिए कहा। उन्होंने कहा कि दो दिन में चोरों को नहीं पकड़ा गया तो केस क्राइम ब्रांच को सौंपा जायेगा। इस मौके पर भाजपा नेता सुबोध महाशय, बाबू भड़ाना, ओमपाल भड़ाना, अजीतपाल सरपंच, रणवीर भड़ाना, विनोद भड़ाना सहित गांव के तमाम लोग मौजूद थे।