कर्मचारी-मजदूर आंदोलन के नेता वीरेंद्र डंगवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया
फरीदाबाद, 7 सितम्बर। सीपीआईएम ने आगामी विधान सभा चुनाव में एनआईटी फरीदाबाद से कर्मचारी-मजदूर आंदोलन के नेता वीरेंद्र डंगवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस बात की घोषणा आज स्थानीय चिमनी बाई धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ताओं की कन्वेंशन में पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य व फरीदाबाद प्रभारी जय भगवान ने की। वामपंथी पार्टियों की संयुक्त कन्वेंशन में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई के जगराम गौतम को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई। दोनों पार्टियों ने तय किया है कि चुनावों में दोनों सीटों पर संयुक्त रूप से चुनाव लड़ा जायेगा।
कन्वेंशन की अध्यक्षता निरन्तर पराशर व तरसेम सिंह ने संयुक्त रूप से की। जिसमे सेंकडो पार्टी कार्यकर्ताओं व हमदर्दों ने हिस्सा लिया। कन्वेन्शन को संबोधित करते हुए सीपीआईएम नेता जय भगवान ने कहा कि राजनितिक पार्टियों का दिवाला पीटा हुआ है। भाजपा हो या अन्य पूंजीपति पार्टियां उनके चरित्र में ज्यादा फर्क नहीं हैं। सब जनता के नाम पर वोट मांगते हैं परंतु असल में सेठ साहूकारों के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नारा दे रही है अब की बार 75 पार। हम पूछना चाहते हैं कि उसने आमजन के लिए किया क्या है, धर्म व जात के आधार पर नफरत फैलाकर व झूठे राष्ट्रवाद का ढोंग रचकर वह दोबारा वोट हड़पना चाहती है जिसे बुरे तरीके से परास्त करने की जरूरत। मजदूरों, किसानों, कर्मचारियों व आमजन के खिलाफ नीतियां बनाई जा रही है जिसके खिलाफ लोग सड़कों पर हैं। अब इस विरोध को चुनावों में भी सत्ताधारी पार्टी को उखाडऩे की दिशा में मोडऩे की जरूरत है।
एनआईटी से पार्टी उम्मीदवार वीरेंद्र डंगवाल ने कहा कि पूरे विधासभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा है, पीने का पानी नही है, गन्दे पानी की निकासी की व्यवस्था नही, कूड़े के ढेर लगे हैं, कई-कई दिनों से पानी नही आता। जबकि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 12 सितंबर को विधानसभा के लोग पार्टी के नेतृत्व में कमिश्नर के बीके चौक पर इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे। कन्वेन्शन को पार्टी सचिव शिव प्रसाद, आर एन सिंह, लाल बाबु अदि ने भी संबोधित किया।