अग्रवाल महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन

अग्रवाल महाविद्यालय प्रांगण में दिनांक 6-7 सितम्बर, 2019 क¨ ”प्रतिभा ख¨ज” कार्यक्रम का आय¨जन किया गया प् महाविद्यालय प्रांगण में प्रतिवर्श की भांति इस वर्श भी प्राचार्य डाॅ. कृश्णकान्त गुप्ता जी की प्रेरणा व मार्गदर्षन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आय¨जन किया गया प् इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. कृश्णकान्त गुप्ता जी ने अपने वक्तव्य में षिक्षण क¢ साथ-साथ षिक्षणेतर (सांस्कृतिक) गतिविधिय¨ं क¢ महत्व पर अमूल्य विचार विद्यार्थिय¨ं क¢ साथ सांझा किये प् एक मुख्य पहलू क¨ रखते हुए उन्ह¨ंने कहा कि महाविद्यालय एक अच्छा स्तर या प्लेटफार्म है जहाँ युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन कर अपनी ऊर्जा का समुचित उपय¨ग कर सकते हैं प् विद्यार्थिय¨ं क¢ साथ-साथ प्राध्यापक¨ं क¢ सम्ब¨धित करते हुए कहा कि यें व¨ आधार है ज¨ विद्यार्थिय¨ं में निहित क्षमताअ¨ं क¨ सवारते अ©र उजागर करते हैं प् इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य, संगीत, कविता-पाठ, भाशण, रंग¨ली, अभिनय इत्यादि क¢ माध्यम से विद्यार्थी अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन करते हैं प् इस अवसर पर विषेश रूप से प्रथम वर्श क¢ विद्यार्थिय¨ं में बड़ा उत्साह देखने क¨ मिला प्

कार्यक्रम क¨ सफल बनाने में कार्यक्रम संय¨जक डाॅ. क¢.एल. क©षिक, नृत्य इंचार्ज मैडम सुप्रिया व म्यूजिक इंचार्ज डाॅ. पूजा सैनी अ©र नृत्य निदेषक संजय कुमार का विषेश य¨गदान रहा प्