चंद्रयान-2: PM मोदी की अपील, ‘चांद पर विक्रम लैंडर को उतरते जरूर देखें, सोशल मीडिया पर PIC डालें’
नई दिल्ली : भारत आज देर रात चांद पर शोध यान उतारकर इतिहास रचने जा रहा है. चंद्रयान-2 मिशन (chandrayaan-2) के तहत विक्रम लैंडर को चांद पर आज देर रात उतारा जाएगा. इसे लेकर सभी उत्साही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट करके देशवासियों से अपील की है कि चांद पर विक्रम लैंडर को उतरते जरूर देखें. बता दें कि पीएम मोदी चांद पर होने वाली यह लैंडिंग लाइव देखेंगे. उनके साथ 70 छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहेंगे.
नई दिल्ली : भारत आज देर रात चांद पर शोध यान उतारकर इतिहास रचने जा रहा है. चंद्रयान-2 मिशन (chandrayaan-2) के तहत विक्रम लैंडर को चांद पर आज देर रात उतारा जाएगा. इसे लेकर सभी उत्साही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट करके देशवासियों से अपील की है कि चांद पर विक्रम लैंडर को उतरते जरूर देखें. बता दें कि पीएम मोदी चांद पर होने वाली यह लैंडिंग लाइव देखेंगे. उनके साथ 70 छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं बेगलुरु के इसरो सेंटर में मौजूद होकर इस ऐतिहासिक पल का लाइव देखने के लिए काफी उत्सुक हूं. मेरे साथ उस समय विभिन्न राज्यों के युवा भी मौजूद रहेंगे.