लखनऊ में दिनदहाड़े चली गोली, मुख्‍तार अंसारी का प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश में आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब लखनऊ में दिनदहाड़े हजरतगंज थाना क्षेत्र में हबीबुल्लाह स्टेट के अंदर गोली चलने का मामला सामने आया है.लखनऊ में दिनदहाड़े चली गोली, मुख्‍तार अंसारी का प्रतिनिधि घायल*बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पिछले कई साल से जेल में बंद हैं*

लखनऊ।कमलेश चौधरी। उत्तर प्रदेश में आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब लखनऊ में दिनदहाड़े हजरतगंज थाना क्षेत्र में हबीबुल्लाह स्टेट के अंदर गोली चलने का मामला सामने आया है. इस वारदात के दौरान लगातार तीन बार फायरिंग की गई, जिसमें सईद जाफरी नामक युवक गोली लगने से घायल हो गया. जिसे मुख्तार अंसारी का प्रतिनिधि बताया जा रहा है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में भी अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. उसी का नतीजा है कि राजधानी के प्रमुख इलाकों में से एक हजरतगंज थाना क्षेत्र में के हबीबुल्लाह स्टेट में दिनदहाड़े बदमाशों ने गोलीकांड को अंजाम दे डाला. गोली चलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

हमलावरों ने इस दौरान लगातार तीन बार फायरिंग की. जिसमें सईद जाफरी नामक युवक गोली लगने से घायल हो गया. घटना के बाद उसे फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सईद को बाहुबली मुख्तार अंसारी का प्रतिनिधि बताया जा रहा है.