ठेकेदार की कर्मचारियों से मनमानी को लेकर अभियन्ता मदनलाल गर्ग से की मुलाकात
फरीदाबाद: हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के कार्यकारी अभियन्ता मदनलाल गर्ग से सबस्टेशन पावर हाउसों पर काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के एनआईटी प्रधान विनोद शर्मा व सचिव बृजपाल तँवर के नेतृत्व में सेक्टर-23 कार्यालय पर इकट्ठा होकर समस्याओं के निदान को लेकर मिले । जिसमे एचवीपीएन के सर्कल सचिव राजेश तेजपाल व डीएचबीवीएन के सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा सहित उनकी कर्मचारी यूनियन की टीम ने कार्यकारी अभियन्ता से मिलकर ठेकेदार की कर्मचारियों से मनमानी को लेकर बताया कि फरीदाबाद सर्कल के आधीन आने वाले सभी बिजली पावर हाउसों पर काम करने वाले कर्मचारियों की तनखाह लगभग तीन से चार महीने से व पीएफ की रकम जमा ना कराने आदि काफी समस्याएँ थी । जिससे गुस्साये कर्मचारीयों ने अपना विरोध जाहिर कर ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली और तनखाह ना मिलने को लेकर नारेबाजी कर अपनी समस्याओं से कर्मचारी नेताओं अवगत कराया और कहा कि इन कर्मचारियों की सैलरी निजी कंपनी ट्रिग डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड से मिला करती है । लेकिन ठेकेदार पिछले काफी समय से फरीदाबाद सर्कल के लगभग तीन सौ ठेकाकर्मी कर्मचारियों की सैलरी देनी है । जो जुलाई 2019 तक की तनखाह रोक कर इनका शोषण कर रहा है । जिसके बारे में कर्मचारियों ने पिछले काफी समय से सुनवाई ना होने से बार बार अपने अधिकारियों को बताया परन्तु एक कान से सुन दूसरे कान से बाहर कर दिया व कोई ठोस जवाब नही मिलसे अब मजबूरन उन्होंने अपनी एचएसईबी वर्कर यूनियन कोइस बारे मे अवगत कर आगे की कमान कर्मचारी नेताओं को सौंप दी है और इस पर कार्यकारी अभियन्ता एमएल गर्ग ने यूनियन को अपनी तरफ से हैड क्लर्क प्रमोद बरेजा को आदेश जारी किये तथा यूनियन नेताओं को आश्वस्त कर भरोसा दिलाया है कि मेरी तरफ से आगे कभी भी कर्मचारी की सैलरी नही रोकी जायेगी समय पर सभी भुगतान किये जाएँगे । इसके लिये उचित दिशानिर्देश कॉन्ट्रेक्टर को कर दिये गये हैं । यदि अब समय पर सैलरी नही दी जाती है तो वे दोषी अभियुक्त के खिलाफ स्वयं प्रशासनिक कार्यवाही करेंगे । इस अवसर पर कर्मवीर यादव मदनगोपाल ठाकुर राजराम बिसनदेव जय भगवान अन्तिल लेखराज चौधरी मुकेश शर्मा उदय गजेंदर साहिल सोनू सुन्दर परवीन राजबीर दिनेश हरिसिंह ओमप्रकाश राजेंदर सोमपाल आदि कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे ।