रूस में 5वें इस्टर्न इकॉनोमिक फोरम का हिस्सा बने डॉ. अमित भल्ला

  • पीएम के व्यापारिक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल का बने हिस्सा
  • ROBBO और मानव रचना के बीच हुआ एमओयू

5 सितंबर, 2019 मानव रचना शैक्षिणिक संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने रूस में आयोजित किए जा रहे 5वें पूर्वी आर्थिक मंच में हिस्सा लिया। यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापारिक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल का एक हिस्सा हैं। फोरम में  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और स्किलिंग के क्षेत्र में NSDC, मानव रचना और ROBBO (Russia based global EdTech leader) के बीच एक एमओयू भी साइन किया गया। इस दौरान एनएसडीसी के एमडी और सीईओ डॉ. मनीष कुमार, डॉ. अमित भल्ला और तुलगनोव रुसलान कुचरोविच शामिल रहे।

यह एमओयू आरओबीबीओ कक्षाओं के समावेश का मार्ग प्रशस्त करेगा, जो भारत के छात्रों के लिए एक अभिनव रोबोटिक्स समाधान है।

डॉ. अमित भल्ला अगस्त के मध्य में वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिष्ठित प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिसे पीएम मोदी की इस यात्रा के अग्रदूत के रूप में देखा जाता है।