अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक पलवल के आदेश पर अवैध हथियारो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे
पलवल(विक्रम वशिष्ठ)अभियान के तहत कल दिनांक 29.07.19 को चान्दहट थाना पुलिस के द्वारा आरोपी नुकुल पुत्र लीले निवासी बडौली थाना चान्दहट को गांव बडौली से अवैध अस्ला सहित गिरफतार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 29.07.19 को प्रधान सिपाही राजबीर थाना चान्दहट मय ई.एच.सी हसन खान व सिपाही बहलूल के बराये गश्त पडताल के गांव बडौली मे मौजूद था कि मुखबर खास ने मुलाकी होकर सूचना दी कि नन्दा वाला मोड के पास नकुल पुत्र लीले निवासी बडौली अवैध अस्ला सहित मौजूद है। जिस पर टीम के द्वारा आरोपी को नन्दा वाला मोड से काबू किया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक देशी कटटा बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना चान्दहट मे मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफतार कर लिया गया। आरोपी को आज पेश अदालत करके जेल भेज दिया गया।
