26 वां भव्य रामलीला उत्सव एवं दशहरा शानदार ढंग से मनाने के लिए बैठक आयोजित
फरीदाबाद: फरीदाबाद दशहरा कमेटी (रजिo) की कौर कमेटी की बैठक कमेटी के प्रधान डॉ कौशल वाटला की अध्यक्षता में सेक्टर 31 मार्केट में आयोजित हुई जिसमें कमेटी द्वारा सेक्टर 30 बंगाल शूटिंग के सामने ग्राउंड पर मनाया जाने वाला *26 वां भव्य रामलीला उत्सव एवं दशहरा शानदार ढंग से मनाने के लिए शहर की विभिन्न 112 सामाजिक धार्मिक संगठनों की संयुक्त बैठक 21-9 19 को सेक्टर 28 में बुलाई जाएगी तथा 28 :9:19 को शाम 6:00 बजे भूमि पूजन एवं रामलीला बड़े पर्दे पर दिनांक 28: 9:19 से 7:10 :19 तक तथा दशहरा पुतले दहन दिनांक 8 अक्टूबर 2019 को करने के लिए कार्यों की जिम्मेदारी बांटी जाएगी रामलीला एवं दशहरा पर शहर के प्रबुद्ध लोगों को एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा
इस बैठक में कोर कमेटी के महासचिव वीके अग्रवाल, संगठन उपाध्यक्ष अनिल नागर ,उपाध्यक्ष संजय सिंह, मुकेश तोमर ,दिनेश राजपूत ,सचिव दीपक मेहता ,सीएम सोनी ,नरेश गुप्ता, एससी शर्मा एवं मीडिया सचिव टी एन कपूर ने अपने विचार रखे l