टृैफिक पुलिस ने खेड़ी पुल के पास पौधे लगाये
फरीदाबाद, 2 सितम्बर। आज सुबह टृैफिक पुलिस ने खेड़ी पुल सैक्टर 12 चौराहे पर ए एस आई शमशेर सिहं की अध्यक्षता में पौधे लगाये । सबसे अहम बात यह रही कि पिछले कुछ दिनो ने पुलिस के सिपाही स्वम वहाँ कस्सी लेकर उस जगह को साफ कर रहे हैं और वहाँ पौधे लगाने के साथ टृी गार्ड भी लगाये ताकि पशु उन पौघों को खा न सके ।ए एस आई टृैफिक सुलिस शमशेर सिहं ने बताया कि जब सारा शहर पर्यावरण को स्व‘छ बनाने के लिये पौधे लगा रहा है तो हमारा स्टाफ क्यों पीछे रहे उन्होने बताया कि हम पुलिस वाले शहर को अपराध मुक्त स्व‘छ बनाने के साथ साथ शहर को पर्यावरण से भी स्व‘छ बनाने में अपना अहम योगदान देना चाहते हैं इसी कड़ी में हमने पौधे लगाने का कार्य किया । उनके साथ उनके सहकर्मी महीपाल व देविन्द्र सिहं ने पूरा सहयोग किया ।