भव्य स्तर पर हुई भारत को जानो प्रतियोगिता

फरीदाबाद, 2 सितम्बर। भारत विकास परिषद् फरीदाबाद शाखा एवं एनआईटी शाखा की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाने वाली भारत को जानो प्रतियोगिता इस वर्ष भी बड़े स्तर पर डायनेस्टी इन्टरनेशनल स्कूल, सैक्टर-28, में आयोजित की गई। प्रतिवर्ष ‘‘संस्कार’’ सूत्र के अंतर्गत ‘‘भारत को जानो प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों/छात्राओं में राष्ट्रीयता की भावना व भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की भावनाओं को जागृत करना व बढ़ावा देना है। यह प्रतियोगिता दो वर्गों (वरिष्ठ एवं कनिष्ठ) में आयोजित की जाती है।भारत को जानो प्रतियोगिता के संयोजक डॉ0 ललित अग्रवाल एवं अध्यक्ष सीताराम मित्तल ने बताया कि इस वर्ष की प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही। डीएवी एनएच-& स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही,केएल मेहता दयानन्द स्कूल सेक्टर-10 की टीम तृतीय स्थान पर रही।कनिष्ठ वर्ग में होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही। डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही,आर्दश विद्या निकेतन स्कूल सेक्टर-19 की टीम तृतीय स्थान पर रही।शाखा सचिव डॉ.सुनील गर्ग ने बताया कि यह प्रतियोगिता शाखा स्तर, प्रान्त स्तर और अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है। भारत विकास परिषद् फरीदाबाद शाखा भी विगत कई वर्षों से इस आयोजन को सफ लतापूर्वक कर रही है। यहाँ से विजेता टीम को ही प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।सर्वप्रथम विजय रोहिल्ला,वेद प्रकाश गर्ग,एस. एन. बंसल,नितिन वर्मा, डॉ0 (सुश्री) सोनिया,प्रमोद टिबड़ेवाल ने दीप प्र’जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवेन्द्र चौधरी (वरिष्ठ उप महापौर फरीदाबाद) एवं डॉ0 आर. एस. वर्मा ने विजेता ब‘चों को सम्मानित किया। सम्मानित अतिथियों ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की ओर परिषद् से समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करते रहने के लिए कहा। कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय रोहिल्ला (प्रान्तीय संयोजक – भारत को जानो) थे। कार्यक्रम सूत्रधार अनुभव माहेश्वरी ने इस वर्ष पूरा कार्यक्रम कम्प्यूटर के माध्यम से कराया। शाखा कोषाध्यक्ष दिनेश गर्ग ने आये हुए सभी अतिथियों एवं सभी स्कूलों की टीमों का स्वागत व धन्यवाद किया।इस कार्यक्रम में वाई.के माहेश्वरी,राकेश गुप्ता,राजेश गुप्ता,पीयूष गर्ग, एस. के. गर्ग, श्री शिवकुमार तुल्स्यान,राजकुमार अग्रवाल,आनन्द गुप्ता,प्रेम झा,राजेन्द्र अग्रवाल,बीएम अग्रवाल,केके मित्तल,अशोक गोयल,आरपी सिंह,महिला शक्ति श्रीमति संतोष गर्ग्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र,संतोद्वा गुप्ता,रेनू गर्ग,डॉ.संध्या सिंह,संदीप कौर इत्यादि का विशेष योगदान रहा।