अग्रवाल महाविद्यालय ने रानी की छतरी के लिए निकाली रैली
दिनांक 29/07/2019 को अग्रवाल महाविद्यालय में महाविद्यालय प्राचार्य डॉoकृष्णकांत गुप्ता के दिशा निर्देशन में एनoएसo एसo, वाईo आरo सीo, इंटैक और स्वच्छता सेनानी टीम के 200 से ज्यादा स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने ऐतिहासिक धरोहर ‘रानी की छतरी’ के संरक्षण व साफ़ सफाई के लिए एक रैली अग्रवाल महाविद्यालय से रानी की छतरी तक निकाली I छात्र व छात्राओं ने नारों के द्वारा लोगों को अपनी धरोहर सुरक्षित व साफ़ सुथरी रखने के लिए प्रेरित किया I इसके बाद ‘रानी की छतरी’ पर बल्लबगढ़ के विधायक श्री मूलचंद शर्मा जी ने अपने सम्बोधन में धरोहर को संरक्षित व सुरक्षित रखने के लिए सरकार की नीतियों की प्रशंसा की और कहा कि सरकार द्वारा दिए गए फंड एक करोड़ पच्चीस लाख को जीर्णोद्धार करने में लगाएंगे ताकि युवाओं को अपनी समृद्ध विरासत व धरोहरों की जानकारी मिल सके I उन्होंने इंटैक फरीदाबाद चैप्टर के श्री आनंद मेहता को आश्वासन दिया कि रानी की छतरी के पुनर्निर्माण में पूर्ण सहयोग देंगे I इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉoकृष्णकांत गुप्ता जी, इंटैक फरीदाबाद चैप्टर के श्री आनंद मेहता जी, एनo एसoएसo, इंटैक, स्वच्छता क्लब के संयोजक उपस्थित थे I