अग्रवाल महाविद्यालय में समारोह का आयोजन
FARIDABAD: अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ के सभागार में आज दिनांक 02- 09 को प्रथम वर्श के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए इंडियंस समारोह का आयोजन किया प् इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. कृष्णकान्त गुप्ता जी के कुषाण निर्देशन में किया गया प् उन्होंने अपने वक्तव्य में नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें महाविद्यालय में उपलब्ध साधनाओं का प्रयोग करके नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया प् उन्होंने विद्यार्थियों को अर्धशिर्षासन में रहने पर बल दिया और नैतिक मूल्यऔर सकारात्मक .श्टिक¨ण के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया प् उन्होंने विद्यार्थियों को गुरू की महत्ता का संदेश भी दिया और कहा कि इस इंडियंस का उद्देश्य विद्यार्थियों के साक्षर बनाने के साथ षिक्षित करना भी है प् सभी प्राध्यापकों ने महाविद्यालय से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की प्