दो दिवसीय द्वितीय क्रीडा भारती बैडमिंटन चैम्पियनशिप की शुरूआत हुई

फरीदाबाद, 31 अगस्त। सैक्टर-16 स्थित केएल मेहता दयानन्द बैडमिंटन एकेडमी पर आज से दो दिवसीय द्वितीय क्रीडा भारती बैडमिंटन चैम्पियनशिप की शुरूआत हुई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आनन्द मेहता व बतौर विशिष्ठ अतिथि श्रीमती अनिता उप्पल एवं श्रीमती मीना ठकुराल उपस्थित थे। आज हुए मैचों में अन्डर-9 सिंगल गल्र्स में श्रेया यादव ने सौम्या तायल को व वानिया गर्ग ने हेना बरवाल को हराया। लड़के सिंगल अन्डर-9 वर्ग में राघव खत्री ने अर्नव शर्मा व कोनिश यादव ने देवांश बजाज को हराया। गोविन्द माहेश्वरी ने रेयांश बंसल को व कुश गुप्ता ने आरव गर्ग को हराया।

गल्र्स सिंगल अंडर-11 वर्ग में नव्या गर्ग ने आध्या शर्मा व गौरी नायर ने पुष्टि गुप्ता को हराया। अंंडर-11 लड़के सिंगल वर्ग में लक्षित जैन ने तोषित गंभीर व रोहन ने अरनव बंसल को हराया। अरनव खत्री ने चिराग पाहूजा व आयुष खत्री ने विदिप को हराया। अन्डर-13 गल्र्स सिंगल ने यशका व प्राची ने फाईनल में प्रवेश पाया। जबकि लडका अंडर-13 वर्ग में अश्रत मेहता ने रोनक कपूर व वंश बरवाल ने किसान वाशु को मानव चौधरी ने सौर्य को हराया।