डबुआ सब्जी मंडी मेें हुए फड़ों के घोटालो को लेकर दुकानदारों ने निकाला रोष मार्च

फरीदाबाद, 31 अगस्त । डबुआ कालोनी में फड़ों के वितरण में हुई धांधलेबाजी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को सब्जी विक्रेताओं ने अपनी मांगों को लेकर हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना के नेतृत्व में डबुआ कालोनी से पैदल रोष मार्च निकालते हुए बीके चौक पहुंचे और यहां सडक़ पर बैठकर जाम लगा दिया।इस दौरान दुकानदरों ने जमकर प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए ललित भड़ाना ने कहा कि एक तरफ प्रदेश की खट्टर सरकार पारदर्शिता की बात करती है, जबकि दूसरी तरफ सरकार में बैठे अधिकारी 25-&0 वर्षो से सब्जी बेचकर अपना गुजर-बसर करने वाले दुकानदारों का हक मारने का काम कर रहे है। पिछले दो महीने से पीडि़त दुकानदार इस मुद्दे को पुलिस व प्रशासन के समक्ष उठाते आ रहे है परंतु प्रशासन पूरी तरह से मौन है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन गरीब दुकानदारों के लिए 705 फड अलाट की थी परंतु मार्किट कमेटी के सचिव राहुल यादव सहित अन्य अधिकारियों ने मिलीभगत करके बंद कमरे में 5 से 10 लाख रुपये में इन फडों को ऐसे व्यक्तियों को बेच दिया, जिनका सब्जी बेचने से दूर-दूर तक लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बड़ा घोटाला है और इस घोटाले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। प्रदर्शनकारी यही नहीं थमे वह जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी के सेक्टर-15ए स्थित निवास पर पहुंचे, जहां जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में उन्होंने सीटीएम नवीन कुमार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। भड़ाना ने बताया कि इन लोगों के साथ बहुत गलत हुआ है इसलिए सरकार पुरानी अलार्टमैंट को रद्द करके नई अलार्टमेंट करे और ऐसे पात्रों को फड आवंटित करें, जो सही पात्र हो। वहीं जिन्होंने गलत तरीके से फड हासिल की है, उस पर एफआईआर दर्ज हो और मार्किट कमेटी के सचिव का तबादला किया जाए। सीटीएम नवीन कुमार ने ललित भड़ाना व दुकानदारों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह बुधवार तक इस मामले में उचित कार्यवाही करेंगे और दुकानदारों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर मोनू, शाहिद, टेकचन्द, राजा, हरिसिंह लाल, सतबीर, अर्जुन, रामसिंह, अकबर, रिज़वान, मटरू, बलराम, प्रताप, सियाराम, सुभाष, अकरम, भगत सिंह, उमाशंकर नरेंद्र, रहिश, लाजपत, सतपाल, महाराज सिंह, नीतीश, महिपाल, ओमी, अजित, सोनू, अजय, कृष्ण, विशाल, अमृत, सतेंदर सहित अनेकों दुकानदार मौजूद थे।