हिमाचल में बरपा कुदरत का कहर! कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में बादल फटने से मची तबाही, चार लोग लापता, हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही,

कुल्लू।बी डी कौशिक मुख्य संपादक मातृभूमि संदेश न्यूज नेटवर्क।

*हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक से बारिश का कहर जारी है. हाल ही में कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आने वाले तीन घंटो में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर राहत कार्यों में जुट गया है.*

हिमाचल – देश के कुछ हिस्सों में कुदरत अपना कहर बरपा रही है. मानसून की दस्तक के साथ कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. इसी बीच बुधवार सुबह हिमाचल प्रदेश में मानसून का रौद्र रुप देखने को मिला है. देर रात से यहां मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं कूल्लू की मणिक्रर्ण घाटी के चोज गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है. हादसे में अभी तक चार लोगों के लापता होने की सूचना मिली है. बाढ़ की वजह इस इलाके में छह ढाबे, तीन कंपिंग साइट, 1 गौशाला उसमें बंधी 4 गायें बह गई है. इसके अलावा कुछ गेस्ट हाउम में भी मलवा घुसने के साथ कई मकानों में पानी भर गया है.

जानकारी के मुताबिक कुल्लू की मणिकर्णिका घाटी में चोज गांव में बादल फटा है. स्थानीय नाले में भयंकर बाढ़ आने के चलते 4 लोगों के बह जाने की आशंका जताई गई है. लोगों ने प्रशासन को 4 लोग लापता होने की सूचना दी है. वहीं आसपास के घरों में भी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. इसके अलावा गांव की ओर जाने वाला एक पुल भी हादसे का शिकार हो गया है. जैसे ही मामले की सूचना हिमाचल प्रशासन को मिली प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंची और राहत कार्यों में जुट गई है. कुल्लू में मंगलवार रात से ही भारी बारिश हो रही है. कसोल के पास सड़क पर भी मलबा बहकर आ गया है वहीं भारी बारिश के कारण मलाणा में डैम साइड को भी भारी नुकसान हुआ है.

मौसम विभाग ने पूर्वानूमान जारी करते हुए भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी थी. यहीं नहीं मौसम विभाग की और से ऑरेज अलर्ट भी जारी किया गया है. बुधवार सुबह शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, कांगड़ा में आगामी 3 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सभी जिलों के प्रशासन के लोगों को नदी नालों के आसपास में रहने की हिदायत दी गई है. बता दें कि मानसून के शुरुआती 1 सप्ताह में हिमाचल में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं बारिश की वजह से सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. राजस्व विभाग के मुताबिक अब तक बारिश की वजह से 1,32,00,000 रुपये से ज्यादा की संपत्ति को नुकसान हो चुका है.