हरियाणा स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए 24 सदस्यीय टीम का चयन
फरीदाबाद, 30 अगस्त।हरियाणा के पंचकूला में आगामी 2 से 5 सितम्बर तक आयोजित होने वाली हरियाणा स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2019 में शिरकत करने वाली अंडर-17 व 19 लडके-लडकियों की 24 सदस्यीय टीम का चयन आज किया गया। जिला स्तरीय चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली 10 लड़कियों व 14 लडको को इस टीम में जगह मिली है।
फरीदाबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव संजय सपरा ने बताया कि विगत दिनों आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी तथा चयनित टीम के सदस्यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने बताया कि चयनित टीम में जिया रावत, तनवी ठाकुर, संजना, काकुन खां, अनमोल खरब, किशिका नागपाल, शिवानी, नुपूर वधवा व तमन्ना भारद्वाज को शामिल किया गया है, जबकि लडको की टीम में युवराज सिंह, आर्यन, मनराज सिंह, आदित्य गर्ग, क्षितिज कटारिया, शुभ अग्रवाल, मिहिर संबरवाल, सक्षम, रूपेश पाण्डे, कुश चुग, वरूण त्रिखा, गौरव शर्मा व अभिन्न वशिष्ठ को शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि टीम के मैनेजर हेमन्त शर्मा होगें। जबकि टीम के कोच ईश्वर होगें।