प्रधानमंत्री जी के ‘हम फिट तो देश फिट’ मुहीम को सफल बनाएंगे : प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा
इस मौके पर कॉलेज योगा प्रोफेसर उमेश यादव के नेतृत्व में योगा के छात्रों ने विभिन्न योग मुद्राएं दिखाकर सभी का मन मोह लिया।
इस आयोजन में डॉ सुनीति आहूजा, डॉ विजयवन्ति, मुकेश बंसल, जितेंद्र ढुल, डॉ मनोज गोयल, रवि कुमार, डॉ अंकुर अग्रवाल, अंजलि मनचंदा, डॉ वीरेंदर भसीन, अंकिता रंजन, सरोज कुमार, प्रमोद कुमार सहित कॉलेज के 30 शिक्षक और अशोक मंगला, आनंद सिंह, राम कुमार, नरेश प्रताप, महेंद्र सिंह सहित 25 स्टाफ ने भाग लिया |