एच.एस.ई.बी. वर्कर यूनियन की टीएस सर्कल का चुनाव कराया

फरीदाबाद: हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के ए-4, सेक्टर-18 स्तिथ टीएस सर्कल फरीदाबाद कार्यालय पर एच.एस.ई.बी. वर्कर यूनियन की टीएस सर्कल का चुनाव कराया गया । जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में प्रदेश के वरिष्ठ उपप्रधान राजबीर रोहिला उपप्रधान मोहम्मद तारिक हुसैन लेखाधिकारी जगदीश सिंह की देखरेख में चुनाव शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये गये । जिसमे सम्पूर्ण चुनावी कार्यक्रम प्रक्रिया में एचएसईबी वर्कर यूनियन के वरिष्ठ कर्मचारी नेता सुनील खटाना मौजूद रहे व मंच का संचालन डीएचबीवीएन फरीदाबाद के सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने किया । चुनावी प्रक्रिया काफी देर तक चली जिसके बाद चुनावी दौर के अन्तिम पड़ाव में पूर्व सर्कल सचिव श्रीचन्द धारीवाल व जेई चिटकरा ने अपनी ओर से व तमाम कर्मचारियों की ओर से विश्वासमत प्रस्तुत कर राजेश तेजपाल का नाम मनोनीत किया । जिस पर जिला फरीदाबाद व जिला पलवल आदि से इस कार्यक्रम में शिरकत करने आये सभी कर्मचारियों ने अपनी आस्था जाहिर कर भरोसा जताते हुए यूडीसी राजेश तेजपाल को पुनः एक बार फिर सर्वसम्मति से एचवीपीएन के सर्कल सचिव पद पर चुना गया । नवनियुक्त सर्कल सचिव को केंद्रीय कमेटी के नेताओं ने संगठन की मजबूती व कर्मचारियों के कामों को निष्कामभाव व बिना किसी भेदभाव से काम करने को लेकर गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस अवसर पर यूनिट ओल्ड फरीदाबाद से प्रधान लेखराज चौधरी सहित कर्मचारी नेताओं में सचिव जयभगवान आंतिल बल्लभगढ के प्रधान कर्मवीर यादव सचिव मदनगोपाल शर्मा एनआईटी के प्रधान विनोद कुमार शर्मा सहित पूर्व प्रधान बलबीर कटारिया प्रमोद बरेजा रवि श्यामा असगर खान राजबीर सियाराम मुकेश रोहिला आस मोहम्मद सुरेश रावत कृपाल सिंह सत्यनारायण झा मुबारिक खान बिसनदेव चरणसिंह आदि काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे व सभी ने चयनित नये पदाधिकारी को शुभकामनाये देकर बधाई दी ।