तिगांव विधानसभा पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री ने पल्ला चौक पर किया कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन
फरीदाबाद 28 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान फरीदाबाद को करीब 400 करोड़ रूप्ए की एक बड़ी परियोजना की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में निर्माणित होने जा रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर विज्ञान भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने यात्रा के दौरान पल्ला में आयोजित जनसभा के दौरान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की इस मेगा परियोजना का नीव पत्थर रखा। उन्होंने इसे फरीदाबाद के लिए बड़ा तोहफा बताते हुए कहा कि इस प्रीमियम सम्मेलन केन्द्र का उपयोग उच्च स्तरीय सरकारी सम्मेलनों और सेमिनारों की मेजबानी के लिए किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भवन को सार्वजनिक पहुंच के लिए बनाया जायेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि समाज के सभी वर्गों द्वारा इस संस्था के प्रत्येक भाग का सम्मानजनक और सुविधाजनक तरीके से उपयोग किया जा सके।