शिक्षक दिवस पर शिक्षिकाऐं होगी द्रोणाचार्या अवार्ड से सम्मानित : हरीश चन्द्र आज़ाद

फरीदाबाद, 27 अगस्त। बेटी बचाओ अभियान 5 सित बर को शिक्षक दिवस पर शिक्षिकाओं को लाडली द्रोणाचार्या अवार्ड से हर्मन माईनर स्कूल एस ओ एस सैक्टर 29 में स मानित करेगा ।राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि हमने 10 अध्यापिकाओं का चयन इस अवार्ड के लिये किया है जिन्होने अपने अपने विषयों में पिछले कुछ वर्षों से छात्र व छात्रों का भविष्य बनाया है । उन्होने बताया कि अ‘छी शिक्षा से ही देश का भविष्य उ’वल बनाया जा सकता है और देश का भविष्य हमारे शिक्षक ही बनाते है इसलिये हमारे देश में शिक्षकों को गुरू माना गया है ।राष्टृीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि हमारे देश में गुरूओं को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया जाता है इसलिये एैसे गुरूओं को स मानित करके हम स्वंय गौरवतिंत होते हैं । उन्होने बताया कि अंजली , सुनील सिहं , दिपीका कौशिक , अनुराधा शुक्ला , ’योती कौशिक , कुसुम राठोर , लिपीका , पूजा ठाकुर , रेनूका भटृ और विन्नी तेवतिया अध्यापिकाओं को यह स मान दिया जायेगा ।